बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार रणजी टीम में पैसे लेकर खिलाड़ियों को मौका'-JDU विधायक के आरोपों पर भड़के BCA प्रवक्ता, जांच की मांग

जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने 10 नवंबर को विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान क्रिकेट में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था. उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए थे. शनिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने इसका खंडन किया. पढ़ें, विस्तार से.

संजीव कुमार मिश्रा
संजीव कुमार मिश्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 6:32 PM IST

संजीव कुमार मिश्रा, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता.

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने बिहार विधानसभा में जदयू विधायक संजीव कुमार के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर लगाये गये आरोपों को खारिज किया. शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की रणजी ट्रॉफी टीम में गलत चयन और बाहरी खिलाड़ियों को मौका दिए जाने और पैसे के लेने देने का आरोप गलत है.

"मैं विधानसभा के अध्यक्ष से मांग करता हूं कि विधानसभा में विधायक संजीव कुमार के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर जो आरोप लगाये गये हैं, उसकी समिति बनाकर जांच करायी जाए."- संजीव कुमार मिश्रा, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता


विधायक को क्रिकेट संघ से निकाल दियाः संजीव मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सत्र 2023-24 की रणजी ट्रॉफी टीम के चयन की प्रक्रिया जारी है. अभी तक इसमें किसी भी खिलाड़ियों के चयन की सूची नहीं घोषित की गयी है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने विधायक संजीव कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन संघ में पदाधिकारी थे. उनको संघ से निकाल दिया गया. तब से इनको कमियां दिखने लगी है. इस दौरान उन्होंने विधायक को छुटभैया नेता भी कहा.

बिहार के 'माननीयों' पर गंभीर आरोप: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बीसीए सहित बीसीसीआई से संबंद्ध सभी राज्य क्रिकेट संघ सर्वोच्य न्यायालय के द्वारा आदेशित संविधान के अनुरूप संचालित होती है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे नेता हैं, जिनका दवाब बीसीए में चयन के लिए आता रहता है. अगर सभी नामों को सार्वजनिक कर दिया जाय तो कई लोगों के चेहरे पर से नकाब उतर जाएगा. इसलिए उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष से टीम गठित करके जांच कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details