बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सहायक शिक्षक ने प्रधान शिक्षक पर किया सरिये से हमला, दी जान से मारने की धमकी - पटना की खबर

विवाद इतना बढ़ गया कि लोहे के सरिये से सहायक शिक्षक ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्होंने कहा कि सहायक शिक्षक ओमप्रकाश उनके 35 हजार रुपये के साथ सोने की चैन छीनकर भाग गये.

पटना में सहायक शिक्षक ने किया प्रधान शिक्षक को किया घायल

By

Published : Aug 29, 2019, 8:42 PM IST

पटना: राजधानी में दो शिक्षकों के बीच अटेंडेंस को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच में झगड़ा इतना बढ़ गया कि स्टाफ शिक्षक ने प्रधान शिक्षक पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया. इस हमले से प्रधान शिक्षक घायल हो गया. इसके बाद पुलिस उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई.

शिक्षक ही बना शिक्षक का दुश्मन

शिक्षक ही बना शिक्षक का दुश्मन
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के बिक्रम प्रखंड के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय का है. जहां एक स्टाफ शिक्षक ने अपने ही प्रधान शिक्षक को घायल कर दिया. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि बुधवार को सहायक शिक्षक विद्यालय नहीं आए थे. इसके बाद उनकी उपस्थिति को रजिस्टर में क्रॉस कर दिया गया था. वहीं गुरुवार को विद्यालय आने के बाद सहायक शिक्षक ओमप्रकाश ने रजिस्टर देखा तो आग बबूला हो गए. इसके बाद प्रधान शिक्षक से बात किए बिना ही उनपर हमला करने लगे.

शिक्षक ने प्रधान शिक्षक को किया लहुलुहान
विवाद इतना बढ़ गया कि लोहे के सरिये से सहायक शिक्षक ने उनपर हमला कर दिया. इसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए. प्रधान शिक्षक का कहना है कि सहायक शिक्षक ओमप्रकाश उनके 35 हजार रुपये के साथ सोने की चेन छीनकर भाग गए. प्रधान शिक्षक ने बिक्रम थाना में सहायक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि शिक्षक ओमप्रकाश विद्यालय का आवश्यक रजिस्टर और 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गये हैं. वहीं उनको जान से मारने की धमकी भी दी है.

सहायक शिक्षक ने किया प्रधान शिक्षक को घायल

जांच में जुटी पुलिस
बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में प्रधान शिक्षक सुरेंद्र कुमार थाने पर सहायक शिक्षक के खिलाफ शिकायत लेकर आए थे. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला साफ होते ही आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details