बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी आने के आसार, अलाइड विषय वाले भी भर सकेंगे आवेदन - बिहार में दारोगा के लिए बहाली

इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी विभाग खाली पड़े पदों पर बहाली की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Jun 5, 2020, 11:50 AM IST

पटना: बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं. सूत्रों के मुताबिक चुनाव से पहले शिक्षा विभाग रोस्टर क्लीयरेंस करके नियुक्ति का प्रस्ताव भेज सकता है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए सभी मुख्य विषयों से संबंधित अलाइड विषयों के डिग्री धारक को भी आवेदन का मौका देने का फैसला किया है.

4 हजार से ज्यादा पदों पर हो सकती है बहाली
दरअसल, अलाइड विषयों को लेकर बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने प्रदेश के जाने-माने विषय विशेषज्ञों की समिति बनाई थी. जब इस समिति ने अलाइड विषयों को मंजूरी दी उसके बाद बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इसे मंजूर करते हुए इसका प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया है. इधर शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द रोस्टर क्लीयरेंस करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक रोस्टर क्लियर होते ही शिक्षा विभाग बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को नियुक्ति का प्रस्ताव भेजेगा. एक अनुमान के मुताबिक 4 हजार से ज्यादा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति हो सकती है.

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (फाइल फोटो)

चुनावी साल में नौकरी देने की तैयारी
बता दें कि चुनावी साल में हर विभाग नियुक्ति की तैयारी कर रहा है. एक तरफ सिपाही के करीब 10,000 पदों के लिए वैकेंसी आ सकती है. तो वहीं दूसरी तरफ दारोगा के ढाई हजार पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है. वहीं, स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. जब स्कूल कॉलेज खुलेंगे उसके बाद दारोगा की नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा और प्रवर्तन अवर निरीक्षक की पीटी परीक्षा के अलावा कई अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details