बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बोले विधानसभा अध्यक्ष- राष्ट्र निर्माता थे गांधी - बजट सत्र का पहला दिन

विधानसभा सत्र के पहले दिन अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन पहुंच गए हैं. 35 दिन के इस सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में कुल 22 बैठकें होंगी. आज बिहार विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों को संबोधित कर रहे हैं.

राज्यपाल फागू चौहान
राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : Feb 19, 2021, 12:00 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी राष्ट्र निर्माता थे.

इसे भी पढ़ें:3 साल पहले जहानाबाद से अगवा, UP के रास्ते पहुंची राजस्थान, भाई को बिन ब्याही मां के रूप में मिली बहन

सकारात्मक सोच के साथ चले सदन
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज जो हमारा देश है निश्चित तौर पर वह उन्हीं का निर्माण किया हुआ है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सकारात्मक सोच के साथ सदन चले. साथ ही बिहार विकास करें और सभी सदस्यों की सोच सकारात्मक हो.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:लालू यादव की जमानत याचिका और जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई आज

अभी आगे बहुत कुछ सीखना है...
निश्चित तौर पर यह चैलेंजिंग है. लेकिन शुरू से ही जो हमारे साथ अभिभावक थे. उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखना है. निश्चित तौर पर हम चाहेंगे कि सदन की कार्यवाही सही ढंग से चले और बिहार के विकास के लिए जो काम होना है, वह सुचारू रूप से होता रहे. -विजय कुमार सिन्हा,विधानसभा अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details