पटना:बिहार विधानसभा के 243 विधायकों में से 122 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने वरीयता के आधार पर आवास का आवंटन कर दिया है. कुछ पूर्व मंत्रियों के आवास आवंटन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा यदि किसी को कोई आपत्ति होगी, तो हम उसे देखेंगे.
"दो टर्म से नौ टर्म तक के विधायकों को आवास आवंटन करने में अभी वरीयता दी गयी है. साथ में जो पूर्व मंत्री हैं या फिर संभावित मंत्री बनने वालों में से हैं, उन लोगों का भी ध्यान रखा गया है"- विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष
प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पहले 43 विधायकों को जहां वे रह रहे थे, वहीं आवास आवंटित किया. फिर दूसरे फेज में 63 विधायकों के आवास का भी आवंटन कर दिया है. तीसरे फेज में 16 महिला विधायकों को भी प्राथमिकता के आधार पर आवास आवंटित किया गया है. लेकिन आवास आवंटन में कुछ पूर्व मंत्रियों का आवास लिया गया है. जिसमें जदयू के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी और बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार शामिल हैं. विजय सिन्हा का कहना है कि वरीयता का ध्यान रखा गया है और किसी को भी आपत्ति होगी तो हम उसे देखेंगे.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश के करीबी को बचाने के लिए ऋतुराज को बनाया बलि का बकरा: मृत्युंजय तिवारी
पूर्व मंत्रियों की बढ़ी परेशानी
बंगला को लेकर बिहार में पहले भी खूब सियासत होती रही है. मंत्री से लेकर विधायक तक मनपसंद बंगला चाहते रहे हैं. बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और कई पूर्व मंत्रियों को अभी भी लगता है कि उन्हें फिर से मंत्री बनने का अवसर मिलेगा. ऐसे में वे बंगला खाली करना नहीं चाहते हैं. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने जो फैसला लिया है, उससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.