बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दी होली की बधाई, कहा- बिहार को बढ़ाएंगे आगे

राज्यवासियों में होली को लेकर काफी उत्साह है. बिहार विधानसभा विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई दी हैं. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

By

Published : Mar 29, 2021, 1:02 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने होली के पावन पर्व पर बिहारवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. विजय सिन्हा ने बधाई संदेश में कहा कि होली रंगों, उत्साह और परस्पर प्रेम का पर्व है. हम सब मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस त्यौहार को मनायें. आपसी सहयोग से हम बिहार को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ायेंगे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई
राज्यपाल फागू चौहान ने भी प्रदेशावियों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होने कहा कि यह त्योहार सभी को खुशियों के सतरंगी रंग से सराबोर करता रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि इस त्योहार में हम सभी के घर आंगन में सदा खुशियों की बारिश होती रहे. ये त्योहार प्रेम, सद्भाव और परस्पर भाईचारा का है. होली के रंग के साथ तमाम गीले शिकवे को भुला कर सद्भाव और प्रेम के रिश्तों को मजबूत करें.

तेजस्वी यादव ने दी बधाई
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि होली का पवित्रता का त्योहार है. किसी तरह के अमर्यादित कार्य को कर इसकी पवित्रता को नष्ट न करें. दूसरों को भी होली की खुशी में शामिल रखें.

ये भी पढ़ें: दोस्तों की टोली लेकर निकल रहे हैं होली खेलने, तो पहले पढ़ लें ये खबर

समारोह के आयोजन पर रोक
देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी है. वहीं, सरकार ने होली को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. इस बार होली मिलन समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर राज्य में सख्ती से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के आदेश जारी किया है.

इसको लेकर सीएम ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस महकमे और जिलाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details