पटना:राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम केरिजल्ट पर पूरे देश की नजर है. आज मिजोरम छोड़कर सभी चार राज्यों के नतीजे आएंगे. पांच राज्यों में से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. वहीं, मतगणना से पहले जीत के खूब दावे हो रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संजय मयूख का कहना है एग्जिट पोल के सैंपल से हमारी पार्टी का बड़ा सैंपल होता है. बीजेपी को अपने पन्ना प्रमुख की रिपोर्ट पर भरोसा है. एग्जिट पोल का जहां सैंपल साइज 1400 से 1500 होता है तो वहीं बीजेपी का हर बूथ पर पन्ना प्रमुख होता है, उनकी रिपोर्ट के आधार पर हम लोगों को भरोसा है हमारे पक्ष में अनुकूल परिणाम आएंगे.
"हम लोगों को भरोसा है कि हमारे पक्ष में अनुकूल परिणाम आएंगे, क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम सरकार बनाएंगे. परिणाम आ जाने दीजिए, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा"- संजय मयूख, प्रवक्ता, बीजेपी
'मोदी का फर्जी जादू खत्म हो जाएगा': वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है बीजेपी तो हमेशा उत्साहित रहती है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन तेलंगाना में बोहनी भी नहीं होने वाली है. नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को मिजोरम जाने की हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों का जो रिजल्ट आने वाला है, मैं एग्जिट पोल के आधार पर नहीं बोल रहा हूं लेकिन जो आबो हवा बह रही है, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी जादू खत्म होने वाला है.
"मैं एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता लेकिन जो देख पा रहा हूं, उससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फर्जी जादू खत्म होने वाला है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की तेलंगाना में बोहनी भी नहीं होने वाली है. सभी राज्यों में बीजेपी की हार तय है"- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू
ये भी पढ़ें: