पटना: विधानसभा में हो रहे हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. शून्यकाल में विपक्ष ने शिक्षकों की हड़ताल का मामला उठाया. इस दौरान नेता वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित करने का ऐलान किया.
हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित - पटना की खबर
बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को सत्र के दौरान विपक्ष ने शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे पर सरकार को सदन में जमकर घेरा. इस दौरान नेता वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे.
मंत्री को बताया कोल्हू का बैल
बता दें कि प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव गृह विभाग से पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे. जिस पर राजद के विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि विजेंद्र यादव को कोल्हू का बैल बना दिया गया है. इन्हें थोड़ा आराम करने देना चाहिए. इस पर मंत्री ने उन्हें कहा कि आप किसी काम के नहीं हैं. इसके जवाब में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने मंत्री से कहा कि आप बड़े भाई हैं, इसलिए सबको आप की चिंता होती है.
विधानसभा में अल्पसूचित से तीन और तारांकित से 106 प्रश्न लाए गए हैं. सरकार इसका जवाब दे रही है. सबसे अधिक 79 प्रश्न गृह विभाग से पूछे गए हैं, जिसका जवाब प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव दे रहे थे.