पटना:बाहुबली विधायकअनंत सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में एएसपी लिपि सिंह ने कहा है कि उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी. बिहार पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है.
लिपि सिंह ने कहा कि मोकामा विधायक को जल्द ही बिहार लाया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू हो गई है. बाहुबली विधायक पिछले 17 अगस्त से फरार चल रहे थे. बिहार पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी.
वीडियो जारी कर दी थी पुलिस को चुनौती
बता दें कि फरार होने के बाद अनंत सिंह ने तीन वीडियो जारी किए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि वह गिरफ्तारी से डरते नहीं है. वह खुद ही सरेंडर करेंगे. लेकिन, वह पुलिस के पास नहीं बल्कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
छापेमारी में मिला था एके-47
ऑडियो वायरल मामले में बिहार पुलिस ने विधायक को नोटिस जारी किया था. उसके कुछ दिनों बाद पटना ग्रामीण एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. उस दौरान विधायक के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिले थे. इसके बाद बाढ़ थाने में केयर टेकर और विधायक के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद देर रात विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बड़ी संख्या में पटना पुलिस उनके पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची. पटना के 1 माल रोड स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, बाहुबली विधायक अनंत सिंह आवास छोड़ फरार हो चुके थे.