बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में अनंत सिंह की कटी रात, ASP लिपि सिंह से आज होगा सामना

दिल्ली के साकेत कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज अनंत सिंह को हवाई जहाज से पटना लाया जाएगा. बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को बिहार लाने के लिए कल शाम दिल्ली रवाना हो गई. टीम में लिपि सिंह के अलावे डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल भी हैं

लिपि सिंह

By

Published : Aug 24, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Aug 24, 2019, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/पटना:अनंत सिंह को आज पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पटना लौटेगी. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिल्ली से हवाई जहाज से पटना लाया जाएगा. बाढ़ पुलिस अनंत सिंह को बिहार लाने के लिए कल शाम दिल्ली रवाना हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के साथ दिल्ली पुलिस भी आएगी.

बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पूरी टीम बीती रात लगभग 9 बजे दिल्ली पहुंची. . बता दें कि अनंत सिंह को एक रात के लिए तिहाड़ जेल में रखा गया है. आज फिर से उनहें साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार लाने की प्रक्रिया होगी.

अनंत सिंह को बिहार लाने के लिए लिपि सिंह दिल्ली रवाना

शुक्रवार की दोपहर दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाशती रह गई और उधर वे दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार की दोपहर वो कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया.

दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में हुआ मेडिकल टेस्ट
साकेत कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को मेडिकल के लिए सफदरगंज अस्‍पताल भेजा. वहां से सीएमएम के आदेश के बाद कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को अनंत सिंह को बिहार कोर्ट में सकुशल लेकर जाने का आदेश दिया है. इसके तहत बुधवार को दिल्‍ली पुलिस अपनी सुरक्षा में बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को पेश करेगी.

दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर अनंत ने किया सरेंडर

अनंत की गिरफ्तारी के लिये SIT का हुआ था गठन
बता दें कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 20 अगस्त को पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसआईटी का गठन हुआ. उसके बाद अनंत सिंह की कुर्की जब्ती के आदेश लेने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई. इसी बीच अनंत सिंह ने 3 बार अलग-अलग ठिकानों से अपना वीडियो जारी कर पटना पुलिस और बिहार सरकार के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर उनका भरोसा नहीं है. वह न्यायालय के समक्ष अपना आत्मसमर्पण करेंगे.

पैतृक आवास से मिला था AK-47
11 एसआईटी की टीम और सैकड़ों पुलिसकर्मी अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुए. दरअसल अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47, हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलना था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया. लेकिन उन्होंने एसआईटी को चकमा देकर दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

पैतृक आवास से मिला था AK-47

पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला उस दिन सामने आया जब पंडारक में अनंत सिंह के तीन गुर्गे पकड़े गए. पकड़े गए गुर्गों के पास से पुलिस को एक ऑडियो मिला. उसी ऑडियो का सैंपल देने अनंत सिंह 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अपने आवाज का नमूना भी दिया था. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया था.

वीडियो वायरल कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था भरोसा
16 अगस्त को बाढ़ पुलिस की टीम ने अनंत सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी कर एके-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये. इस मामले में भी अनंत सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था उन्हें फंसाया जा रहा है. 16 अगस्त की शाम अनंत सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने न्यायालय पर अपना भरोसा जताया. हालांकि उसके अगले ही दिन पुलिस अनंत सिंह के पटना स्थित एक मॉल रोड आवास पर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन अनंत सिंह पुलिस के हाथों नहीं लग पाए. छापेमारी से पहले ही अनंत सिंह अपने आवास से फरार हो गए.

Last Updated : Aug 24, 2019, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details