बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह को लेने सांसद की गाड़ी से साकेत कोर्ट पहुंची ASP लिपि सिंह - एके-47 और ग्रेनेड मिले

पुलिस की छापेमारी में अनंत सिंह के घर से एक एके-47 और ग्रेनेड मिले थे. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन कई दिनों की लुकाछुपी के बाद बाहुबली विधायक ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

एएसपी लिपि सिंह

By

Published : Aug 24, 2019, 12:23 PM IST

पटना/नई दिल्ली: एएसपी लिपि सिंह बाहुबली विधायक अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंची हैं. यहां वो एमपी की गाड़ी से पहुंची, जिसपर विवाद शुरू हो गया है, इसको लेकर विपक्ष अब सवाल खड़े कर रहा है.

सवाल उठने लगे हैं कि एक आईपीएस अफसर अपनी ड्यूटी के दौरान एक सांसद की गाड़ी का इस्तेमाल कैसे कर सकती है? गौरतलब है कि एएसपी लिपि सिंह जदयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं.

सांसद की गाड़ी से साकेत कोर्ट पहुंची ASP लिपि सिंह

सांसद की गाड़ी में पहुंची लिपि सिंह
कल सरेंडर करने के बाद आज एक बार फिर साकेत कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी हो रही है, जिसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा. एएसपी लिपि सिंह इसी काम के लिए पटना से दिल्ली आई हैं, हालांकि इस दौरान वो एमपी का स्टीकर लगी गाड़ी में कोर्ट पहुंची, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

तिहाड़ में अनंत सिंह की बीती रात
शुक्रवार को सरेंडर के बाद विधायक अनंत सिंह की रात तिहाड़ जेल में गुजरी, हालांकि बताया जा रहा है कि उन्होंने रात को भोजन नहीं किया. जेल अधिकारियों के बार-बार कहने के बाद भी अनंत सिंह ने खाना नहीं खाया, सिर्फ पानी पीया.

घर से मिला था एके 47 और ग्रेनेड
आपको बता दें कि पुलिस की छापेमारी में अनंत सिंह के घर से एक एके-47 और ग्रेनेड मिले थे. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन कई दिनों की लुकाछुपी के बाद बाहुबली विधायक ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details