बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हम IO हैं, पूछताछ आप सीनियर अधिकारियों से कीजिए'

दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडियाकर्मी ने लिपि सिंह से अनंत सिंह को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मैं इस केस की सिर्फ आईओ हूं. पूछताछ आप सीनियर अधिकारियों से कीजिये.

दिल्ली एयरपोर्ट पर पर एएसपी लिपि सिंह

By

Published : Aug 24, 2019, 10:13 AM IST

नई दिल्ली/पटना: अनंत सिंह को आज पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पटना लौटेगी. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें दिल्ली से पटना लाया जाएगा. एएसपी लिपि सिंह अपने दल-बदल के साथ कल शाम दिल्ली रवाना हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर जब मीडियाकर्मी ने उनसे अनंत को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि मैं इस केस कि सिर्फ आईओ हूं. पूछताछ आप सीनियर अधिकारियों से कीजिये.

बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पूरी टीम बीती रात लगभग 9 बजे दिल्ली पहुंची. टीम में लिपि सिंह के अलावे डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल भी हैं. बता दें कि अनंत सिंह को एक रात के लिए तिहाड़ जेल में रखा गया है. आज फिर से उनहें साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार लाने की प्रक्रिया होगी.

अनंत सिंह को रिमांड पर लेने लिपि सिंह पूरी टीम के साथ दिल्ली हुई रवाना

शुक्रवार की दोपहर दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाशती रह गई और उधर वो दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार की दोपहर वो कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया. एक दिन के लिये उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया.

अनंत के आवास से एके 47 बरामद

लिपि सिंह के अगुवाई में अनंत के आवास पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि लिपि सिंह और ग्रामीण एसपी कौंतेश कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम की अगुआई करके अनंत सिंह के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने उनके घर से एके 47, सेमी ऑटोमेटिक राइफल, दो हैंड ग्रेनेड और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. इसके बाद अनंत के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details