बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए लिपि सिंह ने कोर्ट में दिया आवेदन, बुधवार को होगा फैसला - संशोधित यूएपीए एक्ट

मोकामा विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह इसके लिए बाढ़ कोर्ट में आवेदन दिया है. बुधवार को इस आवेदन पर कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी.

अनंत सिंह कोे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन

By

Published : Aug 27, 2019, 8:22 PM IST

बाढ़:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बाढ़ एएसपी और एके-47 केस की आईओ लिपि सिंह ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दायर की है. पुलिस बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक को 3 दिन की रिमांड पर लेना चाहती है. रिमांड की अर्जी पर बुधवार को बाढ़ कोर्ट में बहस होगी.

कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
बाढ़ न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट में मंगलवार को बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने रिमांड की अर्जी दी. इस पर बुधवार को फैसला होगा. सरेंडर करने के बाद अनंत सिंह को पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने रविवार को अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की अर्जी को लेकर पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से इंकार कर रही है.

बाढ़ एएसपी लिपि सिंह

दस्तावेज को मजबूत कर रही पुलिस
हालांकि यह माना जा रहा है कि कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने से पहले पुलिस सारे दस्तावेज को मजबूत कर ली है. पुलिस विधायक को 3 दिन की रिमांड पर लेना चाहती है. सूत्र बतातें हैं कि वरीय अधिकारी काफी सतर्क हैं. अधिकारी यह नहीं चाहते कि कोर्ट में लगाई गई रिमांड अर्जी कमजोर पड़े, जिससे अनंत सिंह को फायदा मिले. इसीलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

पत्नी नीलम देवी ने कहा- विधायक की जान को खतरा
वहीं विधायक अनंत सिंह की पत्नी और मुंगेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं नीलम देवी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. नीलम देवी के मुताबिक राज्य सरकार के इशारे पर मोकामा विधायक को फंसाया जा रहा है. जब से लोकसभा का चुनाव लड़ा तब से राजनीतिक घराने के लोग विधायक अनंत सिंह के दुश्मन हो गए हैं. नीलम देवी ने कहा कि उनके पति की जान को खतरा है. नीलम देवी ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

अनंत सिंह के घर से बरामद हुई थी AK-47
गौरतलब है कि मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंडग्रेनेड सहित कई गैर कानूनी सामग्री पुलिस रेड में पकड़ी गई थी. गैरकानूनी हथियार बरामदगी के बाद विधायक और उनके केयर टेकर के खिलाफ बाढ़ थाने में यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. अनंत सिंह, संशोधित यूएपीए एक्ट के तहत पहले आरोपी हैं. गिरफ्तारी की डर से सरकारी आवास छोड़कर फरार हो गए थे. हालांकि दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया था. फिलहाल मोकामा विधायक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details