पटना: पटना सिटी अनुमंडल के एएसपी बलिराम चौधरी को रविवार को विदाई दी गई. इस सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय सिविल डिफेंस ने किया. पटना सिटी के लोग अब उन्हें उनके सरहानीय कार्यों के लिए याद करेंगे. इस दौरान एएसपी भावुक हो गये. लोगों ने उनका सम्मान शाल और प्रतीक चिन्ह देकर किया.
पटना: ASP को दी गई विदाई, समारोह में भावुक हुए सभी साथी
वहीं भावुक होते हुए एएसपी बलिराम चौधरी ने कहा कि पटना या पटना सिटी हमारे घर की तरह है. इस जगह से हमे जो प्यार मिला है वो एक परिवार ही दे सकता है.
'राजधानी हमारे घर जैसा'
इस कार्यक्रम में पटना सिटी अनुमंडल अधिकारी राजेश रौशन ने भी उनकी कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि एएसपी बलिराम चौधरी की कमी हमेशा खलेगी. लेकिन, सरकारी सेवा में यह प्रक्रिया है .जिससे सब बंधे हुए हैं. मैं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि एएसपी जहां रहे ऊंचे शिखर तक पहुंचे. वहीं, भावुक होते हुए बलिराम चौधरी ने कहा कि पटना या पटना सिटी हमारे लिए घर की तरह है. इस जगह से जो हमें प्यार मिला है. वह एक परिवार ही दे सकता है. मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा.