बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब में एशिया के सबसे बड़े दरबार हॉल का शुभारंभ, CM नीतीश ने किया उद्घाटन - गुरु नानकदेव महाराज का 554वां प्रकाश पर्व

पटना साहिब में एशिया का सबसे बड़ा बिना पिलर का दरबार हॉल बनाया (Asia largest Durbar Hall at Patna Sahib) गया है. इस दरबार हाॅल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

By

Published : Nov 8, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 12:49 PM IST

पटना:सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव महाराज का 554वां प्रकाश पर्व (554th Prakash Parv of Guru Nanak Dev Maharaj) आज कार्तिक पूर्णिमा पर हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज इस मौके पर पटना साहिब में एशिया के सबसे बड़े दरबार हॉल का उद्घाटन (Durbar Hall inauguration at Patna Sahib) सीएम नीतीश कुमार ने कर दिया. गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर पटना साहिब में एशिया का सबसे बड़ा दरबार हाॅल श्रद्धालुओं के लिए सुलभ हो गया है.

ये भी पढ़ेंः गुरु नानक देव जी महाराज का 554वां प्रकाश पर्व, CM नीतीश कुमार जाएंगे राजगीर, गुरुद्वारा में टेकेंगे मत्था

पटना साहिब के दरबार हाॅल में सीएम

हाॅल को बनाने में लगे तीन सालःइस हॉल में बेहद खूबसूरत ढंग से नक्काशी की गई है और इसकी हर एक चीज को बहुत आकर्षक बनाया गया है. वहीं, यह दरबार हॉल लाखों की लागत से तैयार किया गया है. इस दरबार हॉल का निर्माण गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था बर्मिंघम UK के बाबा मोहिंद्र सिंह के द्वारा करवाया गया है. इस हॉल का निर्माण 22400 स्क्वायर फीट में किया गया है. दरबार हॉल को तैयार होने में लगभग 3 साल का समय लगा.

पटना साहिब में एशिया का सबसे बड़ा दरबार हाॅल

एशिया का सबसे बड़े बिना पिलर का दरबार हाॅलः यह पूरे एशिया में सबसे बड़ा बिना पिलर का दरबार हॉल है. यह प्रकाश पर्व के मौके पर बनकर तैयार हो चुका है. इस हाॅल में कोई पिलर नहीं है. इस कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस हॉल में बेहद खूबसूरत ढंग से नक्काशी की गई है और इसकी हर एक चीज को बहुत आकर्षक बनाया गया है. वहीं, यह दरबार हॉल लाखों की लागत से तैयार किया गया है.

Last Updated : Nov 8, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details