पटना: दानापुर से एक दारोगा को निगरानी विभाग की टीम ने 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा की पहचान सीताराम यादव के रूप में हुई है. फिलाहल विभाग ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है.
पटना: दानापुर थाना के ASI घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पूछताछ जारी - बिहार समाचार
दानापुर के एएसआई को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दारोगा किसी जमीन विवाद के निपटारे के लिए 30 हजार रुपये का घूस ले रहा था.
जमीन विवाद के निपटारे के लिए ले रहा था घूस
बताया जा रहा है कि दारोगा सीताराम यादव जमीन संबंधी विवाद निपटारे के लिए घूस ले रहा था. इसको लेकर पीड़ित पक्ष ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी. जिसके बाद विभाग ने दानापुर थाना के पास स्थित काली मंदिर के पास से दारोग सीताराम यादव के रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
बिहार के क्राइम ग्राफ पर एक नजर
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लॉ एंड ऑर्डर बुरी तरह से चरमराया हुआ है. बिहार में लूट, हत्या जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही है और इन मामलों में पुलिस की कार्रवाई कई सवालिया निशान खड़े कर रही है.