बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय मंत्री- भूखे पेट लीची खाने से हो रहे हैं बच्चे बीमार - बिहार न्यूज

अश्विनी चौबे ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार इंसेफेलाइटिस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. मुजफ्फरपुर में मरीजों के लिए बेड, एंबुलेंस और आईसीयू की व्यवस्था की गई है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 14, 2019, 11:22 PM IST

पटना: चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भूखे पेट लीची खाने की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मौतों के पीछे कई कारण हैं. लेकिन एक कारण यह भी है कि बच्चे भूखे पेट लीची खा लेते हैं. इस वजह से वो बीमार हो रहे हैं. लीची में जो बीज होता है वह शरीर में शुगर को कम करता है, इस पर पूरी रिसर्च की जा रही है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार इंसेफेलाइटिस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. मुजफ्फरपुर में मरीजों के लिए बेड, एंबुलेंस और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिन चीजों की जरूरत होगी भारत सरकार और राज्य सरकार वह भी मुहैया कराने के लिए तैयार है. सरकार ने एक्सपर्ट्स की टीम को इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाकों में भेजा है

इस महीने हो चुकी है 54 बच्चों की मौत
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से इस महीने 54 बच्चों की मौत हो गई है. ये मौतें जिले के दो अस्पताल एसकेएससीएच और केजरीवाल अस्पताल में हुई हैं. बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि राज्य सरकार मौत का कारण दिमागी बुखार नहीं बता रही है.

मौत का कारण है हाईपोग्लाइसीमिया
मुजफ्फरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में भयंकर गर्मी और उमस की वजह से बच्चे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी कि चमकी बुखार का तेजी से शिकार हो रहे हैं. हालांकि सरकार का कहना है कि अधिकतर मौत का कारण हाईपोग्लाइसीमिया है, यानी लो ब्लड शुगर. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि हाईपोग्लाइसीमिया इस बुखार का ही एक भाग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details