पटना: चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भूखे पेट लीची खाने की वजह से बच्चों की मौत हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन मौतों के पीछे कई कारण हैं. लेकिन एक कारण यह भी है कि बच्चे भूखे पेट लीची खा लेते हैं. इस वजह से वो बीमार हो रहे हैं. लीची में जो बीज होता है वह शरीर में शुगर को कम करता है, इस पर पूरी रिसर्च की जा रही है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार इंसेफेलाइटिस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. मुजफ्फरपुर में मरीजों के लिए बेड, एंबुलेंस और आईसीयू की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिन चीजों की जरूरत होगी भारत सरकार और राज्य सरकार वह भी मुहैया कराने के लिए तैयार है. सरकार ने एक्सपर्ट्स की टीम को इंसेफेलाइटिस प्रभावित इलाकों में भेजा है