पटना:आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपनी फोटो पोस्ट होने से नाराज केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत (Ashwini Choubey son Arjit Shaswat) ने पलटवार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फोटो को गलत ढंग से सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है. जिस कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की थी, वह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं था. अर्जित ने आरजेडी और रोहिणी आचार्य पर झूठ फैलाने और जनता की आंख में धूल झोंकने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: रोहिणी आचार्य पर भड़के अश्विनी चौबे के बेटे, कहा.. 9वीं फेल भाइयों की तरह वह भी अज्ञानी
'तस्वीर गैर सरकारी कार्यक्रम की थी':अपनी तस्वीर पर सफाई देते हुए अर्जित शास्वत ने कहा कि जिस कार्यक्रम का नाम लेकर तस्वीर पोस्ट की गई है, वह दरअसल गैर सरकारी कार्यक्रम था. उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेताओं को कम से कम पीछे बैनर पोस्टर को भी पढ़ना चाहिए. जिसमें साफ लिखा है कि वह इंटरैक्टिव सेशन था. इसका मतलब है कि वह सरकारी कार्यक्रम नहीं था. अर्जित ने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं. मैंने अनगिनत कार्यक्रम किए हैं, जिसमें पिताजी भी साथ रहे हैं. वह कार्यक्रम भी हमलोगों की ओर से प्रायोजित था, लिहाजा मैं भी उसमें शामिल हुआ. मैं आरजेडी को चुनौती देता हूं कि वह किसी भी सरकारी कार्यक्रम में मेरी तस्वीर दिखा दे.