बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले अश्विनी चौबे- मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की वजह इंसेफेलाइटिस नहीं बल्कि हाइपोग्लाइसीमिया - Bihar News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का मुजफ्फरपुर दौरा रद्द हो गया. लेकिन दिल्ली में ही हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों को लेकर समीक्षा की गई.

अश्विनी चौबे

By

Published : Jun 13, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली:मुजफ्फरपुर में अज्ञात बीमारी से लगातार बच्चों की मौतें हो रही है. अब तक 60 से भी ज्यादा बच्चे मौत के मुंह में समा चुके हैं. दिल्ली में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में हालात की समीक्षा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मौत की वजह इंसेफेलाइटिस नहीं हाइपोग्लाइसीमिया है.

इंसेफेलाइटिस के वजह से नहीं हो रही है बच्चों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का मुजफ्फरपुर दौरा रद्द हो गया. लेकिन दिल्ली में ही हाई लेवल मीटिंग की गई. मीटिंग में अज्ञात बीमारी से हो रही मौतों को लेकर समीक्षा की गई. मुजफ्फरपुर में मासूम बच्चों की लगातार मौत हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का मानना है कि बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस के वजह से नहीं हो रही है.

जानकारी देते अश्विनी चौबे

हालात पर बनाए हुए हैं नजर
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे दिल्ली में हुए इस बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पाया गया है, रोगियों के लिए हम सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. अश्विनी चौबे ने कहा कि मौत के पीछे वजह इंसेफेलाइटिस या चमकी बुखार नहीं है. बच्चों की मौत हाइपोग्लाइसीमिया के कारण हो रही है. हाइपोग्लाइसीमिया में बच्चों के शरीर के अंदर ग्लूकोज और चीनी की कमी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details