पटना:बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से राजनीतिक महकमे में भी शोक की लहर है. सीएम और राज्यपाल के बाद बक्सर से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सुशांत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
अश्विनी चौबे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के मूल निवासी थे, उन्होंने अपने परिश्रम और बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई थी. अब वह हमारे बीच भले ही नहीं है लेकिन उनके द्वारा बनाई गई फिल्में भविष्य में भी उनकी यादों को ताजा करेंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा बॉलीवुड के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और छातापुर से विधायक नीरज सिंह बबलू से फोन कर शोक संतप्त परिजनों के बारे में बातचीत की और गहरा शोक जताया.