नयी दिल्ली: बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को फिर से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. कल ही उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी. दोबारा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अश्विनी चौबे ने खुशी जाहीर की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे इस मंत्रालय में काम करने का अनुभव है. बिहार में इस मंत्रालय से मैं जुड़ा रहा हूं. पिछली सरकार में भी मेरे पास यही मंत्रालय था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरा उतरना है. कई मेडिकल कॉलेज पिछले सरकार में खोले गए थे. और इसबार भी खोले जाएंगे.