नई दिल्ली/पटना: बिहार में भारी बारिश और पटना में जलजमाव के बाद महामारी का खतरा मंडरा रहा है. इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से हाईलेवल की मेडिकल टीम पटना भेजी गई है. टीम कैंप लगाकर डेंगू और मलेरिया को कम कर करने के लिए काम कर रही है.
दिल्ली से पटना भेजी गई है मेडिकल टीम, जल्द सामान्य होंगे हालात- अश्विनी चौबे - dengue disease
अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना और भागलपुर में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. डेंगू प्रभावित इलाकों में हाईलेवल की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों की हर संभव मदद कर रही है.
![दिल्ली से पटना भेजी गई है मेडिकल टीम, जल्द सामान्य होंगे हालात- अश्विनी चौबे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4740013-thumbnail-3x2-delhi.jpg)
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रही है मदद
अश्विनी चौबे ने कहा कि पटना और भागलपुर में मेडिकल टीम कैंप कर रही है. डेंगू प्रभावित इलाकों में हाई लेवल की मेडिकल टीम कैंप कर लोगों की हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि 10 दिनों से कैंप जारी है, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा. अश्विनी चौबे ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो इसकी कोशिश की जा रही है. इसके लिए बिहार और केंद्र सरकार मिलकर लोगों की सहायता में लगी है.
नगर निगम प्रयासरत
बता दें कि पटना में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन भी कदम उठा रहा है. मच्छरों के खात्मे के लिए लगातार फॉगिंग और छिड़काव भी किए जा रहे हैं. पीएमसीएच के साथ-साथ पटना के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में भी डेंगू के कई मरीज भर्ती हैं. पिछले 5 दिनों में डेंगू के 384 मरीज पाए गए हैं. पीएमसीएच में डेंगू के करीब 1200 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं.