नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस तेजी से तबाही मचा रहा है. 6100 से ज्यादा लोग देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. 170 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है. 14 अप्रैल को लॉकडाउन के 21 दिन पूरे हो रहे हैं. लेकिन ऐसी संभावना है कि लॉकडाउन की अवधि को अभी और बढ़ाया जाएगा.
चिकित्सकों के साथ की बैठक
कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी और सभी केंद्रीय मंत्री पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे दिल्ली में हैं और लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में वो गुरुवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों के साथ उन्होंने बैठक की और मौजूदा हालात से अवगत हुए.