पटना:केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दावा किया कि NDA सरकार में बिहार का लगातार विकास हो रहा है. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. जनता को महागठबंधन पर भरोसा नहीं है, राज्य में जनता फिर से एनडीए सरकार को ही चुनेगी.
जनता को महागठबंधन पर भरोसा नहीं, फिर बनेगी एनडीए सरकार: अश्विनी चौबे - NDA government will be formed again
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता राज्य में NDA की सरकार ही चुनेगी, क्योंकि बिहार की जनता को महागठबंधन पर भरोसा नहीं है.
विरोधियों पर अश्विनी चौबे का प्रहार
कांग्रेस और आरजेडी जिस तरह इस बार नरसंहार कराने वाली पार्टी भाकपा माले को साथ लेकर चुनाव में उतरी है, इससे स्पष्ट हो गया कि ये बाथे नरसंहार जैसे घटना को अंजाम देने वाले को भी साथ रखने से गुरेज नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के पास स्पष्ट संदेश चला गया कि इनका राज आते ही ये बिहार का क्या करने वाले हैं.
'केंद्र-राज्य सरकार मिलकर कर रही विकास'
अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बिहार के विकास का काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार साथ दे रहे हैं. यही कारण है कि बिहार में विकास हुआ है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि चाणक्य और चंद्रगुप्त की धरती पर कभी भी ऐसे लोगों को जगह नहीं मिलने वाली जिसका मंसूबा साफ नहीं है.