पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राम जेठमलानी सिर्फ एक वकील ही नहीं थे. वह एक प्रखर वक्ता भी थे. उनके निधन से अधिवक्ता जगत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी शून्यता आई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेठमलानी जी ने अटल जी के सरकार में एक अच्छे मंत्री के रुप में काम किया था.
राम जेठमलानी एक वकील ही नहीं, प्रखर वक्ता भी थे- अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें राम जेठमलानी के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. वो प्रखर नेता के रूप में भी काफी सक्रिय थे.
'प्रखर नेता थे राम जेठमलानी'
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. वो प्रखर नेता के रूप में भी काफी सक्रिय थे. उनके निधन से काफी मर्माहत हूं. मंत्री अश्विनी चौबे ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना की. उनका कहना है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें.
हर दल के लोग प्रकट कर रहे शोक
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है. उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. बता दें कि प्रख्यात वकील राम जेठमलानी के निधन को लेकर सभी दल के लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.