बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत' माता की जय से नहीं तो क्या 'पाकिस्तान' की जय से विपक्ष को मिलेगी खुशी: अश्विनी चौबे - अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में इस बार फिर पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जनता ने मन बना लिया है.

patna
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Nov 4, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 2:31 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा बयानबाजी की जा रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत माता की जय निश्चित तौर पर लोगों को बोलना चाहिए. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

भारत माता की जय को लेकर बयानबाजी
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि क्या विपक्ष के लोग हमारे एजेंडा को तय करेंगे. क्या विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री के मुद्दे को तय करेंगे. भारत में रहकर अगर भारत माता की जय नहीं बोल सकते तो क्या पाकिस्तान जय बोलेंगे भारत के लोग, तब विपक्ष को खुशी मिलेगी. विपक्ष की बुद्धि और विचार दोनों खराब हो गई है.

एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार
आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं. बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है. लगातार लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. बिहार में भी हमारी सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है .पूरे भारत में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर तंज

  • मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते कहा कि जो लोग आज रोजगार की बात करते हैं, वह सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. क्योंकि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.
  • हमारी सरकार ने करोड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया है. हमारा मुद्दा रोजगार और विकास है. भाजपा ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने का संकल्प किया है. आने वाले दिनों में हमारी सरकार 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेगी .
  • रोजगार देने का असली काम एनडीए की सरकार बिहार में कर रही है और आगे भी करती रहेगी. तीसरे चरण में भी बिहार में एनडीए बढ़त बनाएगी और इस बार भी नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार की सरकार बनेगी.
Last Updated : Nov 4, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details