बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली से सियासी दलों को चेतावनी, सहभागिता नहीं तो तैयार करेंगे विकल्प - पटना में भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली

सियासी दलों को आगाह करते हुए ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उचिक भागीदारी देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर समाज की उपेक्षा की गई तो यह किसी सियासी दल के हित में नहीं होगा.

भूमिहार ब्राह्मण एकता रैली

By

Published : Nov 7, 2019, 7:47 PM IST

पटना:राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूरदराज से पहुंचे. वहीं लोग समाज के लिए रैली में आवाज बुलंद करते दिखे. रैली संयोजक और ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजनीतिक दलों को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. दूसरी तरफ रैली में भाग लेने पहुंचे लोग नेताओं के भाषण पर जमकर तालियां बजाते रहे.

मंच पर आसीन ब्राह्मण-भूमिहार समाज के नेतागण

दरअसल बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे हर समाज के लोग चुनाव में अपने समाज की दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गांधी मैदान में भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली का आयोजन किया गया. रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. गांधी मैदान के आस-पास रैली में आए लोगों की भीड़ दिखी. वहीं लोग मंच से अपने नेता के भाषण सुनने के लिए उत्सुक भी दिखे.

रैली में मौजूद भीड़

'समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं'
महारैली की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सियासी दलों को आगाह भी किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर समाज की उपेक्षा की गई तो यह सरकार के हित में नहीं होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महारैली के माध्यम से अपनी ताकत दिखा दी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

आशुतोष कुमार ने दावा करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को अब मालूम चल गया है कि उनका समाज भी एक वोट बैंक है. आशुतोष ने कहा कि इस रैली के माध्यम से अपनी एकता का प्रदर्शन किया है. अगर उनके समाज को उचित सहभागिता नहीं मिली तो चुनौती देने के लिए विकल्प तैयार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details