पटना:राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली का आयोजन किया गया. इस दौरान रैली में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग दूरदराज से पहुंचे. वहीं लोग समाज के लिए रैली में आवाज बुलंद करते दिखे. रैली संयोजक और ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजनीतिक दलों को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही. दूसरी तरफ रैली में भाग लेने पहुंचे लोग नेताओं के भाषण पर जमकर तालियां बजाते रहे.
दरअसल बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब धीरे-धीरे हर समाज के लोग चुनाव में अपने समाज की दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गांधी मैदान में भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली का आयोजन किया गया. रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. गांधी मैदान के आस-पास रैली में आए लोगों की भीड़ दिखी. वहीं लोग मंच से अपने नेता के भाषण सुनने के लिए उत्सुक भी दिखे.