पटना: कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति भी तेज हो गई है. कल तक जो सामाजिक संगठन था. आज राजनीतिक पार्टी का रूप ले लिया है. इसी कड़ी में आज भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संयोजक आशुतोष कुमार ने एक नई पार्टी का गठन किया. जिसका नाम राष्ट्रीय जन-जन पार्टी रखा गया है.
पार्टी का गठन करते हुए आशुतोष कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सभी राजनीतिक दलों ने बिहार वासियों को सिर्फ धोखा दिया है. कोई भी राजनीतिक पार्टी बिहार का विकास नहीं चाहती है. इसलिए बिहार को एक नई राजनीतिक विकल्प देने के लिए हमने भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच को राजनीतिक पार्टी का रूप दिया है. इसमें बिहार के तमाम युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर को जोड़ा जाएगा. ताकि बिहार को एक नया विकल्प दे सकें.
आशुतोष कुमार,राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संयोजक क्या कहते हैं पार्टी के संयोजक
पार्टी संयोजक ने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति को देखकर हम बहुत ही दुखी हैं. लॉकडाउन की वजह से बिहार की गरीब जनता को जो कष्ट हुआ है, उस स्थिति से हम निजात चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बिहार में आज तक एक सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगा सके, जो यहां के लोगों को रोजगार दे सके, इसलिए बिहार की जनता उन्हें अब देखना नहीं चाह रही है.
पार्टी की एकमात्र विचारधारा है विकास
आशुतोष कुमार ने अपनी पार्टी का मुख्य एजेंडा बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार के किसानों को बिचौलियों से मुक्त करना है. हम पंजाब की तर्ज पर किसानों से सीधे अनाज की खरीदारी करेंगे. वो भी पिछले वित्त वर्ष से 25% बड़े मूल्यों पर, साथ ही हमारी पार्टी भेदभाव और जाति-धर्म से हटकर आगे बढ़ना चाहती है. जहां तक विचारधारा की बात है तो हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हमारी पार्टी एकमात्र विचारधारा है. वो है विकास. आज बिहार के हर तबके में आक्रोश है.