बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'आनंद मोहन की तरह अशोक महतो को रिहा करे सरकार' मांग पर उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन

बिहार में आनंद मोहन के बाद अशोक महतो की भी रिहाई की मांग की जा रही है. जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सभी को एक नियम के तहत लाभी मिलना चाहिए. पटना में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाई गई, इसी दौरान आवाज बुलंद किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 17, 2023, 8:43 PM IST

पटनाःपूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन (Former Bahubali MP Anand Mohan) बेटी की शादी के लिए पेरोल पर जेल से बाह आए थे. आनंद मोहन की मां ने सीएम नीतीश कुमार से रिहाई कराने की मांग की थी. इस मांग के बाद पटना में एक कार्यक्रम में अशोक महतो की रिहाई की भी मांग उठने लगी है. इस मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन भी किया. कहा कि सभी को एक जैसा लाभ मिलना चाहिए. आनंद मोहन की रिहाई की तरह अशोक महतो की भी रिहाई की जाए. पटना में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ेंःBagaha News: निलंबन की खबर सुन SI बेहोश, ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती

"निश्चित तौर पर अशोक महतो को सुविधाएं मिलनी चाहिए. समाज में दो तरह की बात नहीं हो सकती है. किसी के लिए बहुत सुविधा और किसी के लिए कोई सुविधा नहीं है, यह नहीं चल सकता. यदि किसी को सुविधा मिल रही है उसी तरह दूसरे को भी उसी तरह की सुविधा मिलनी चाहिए. किसी को खास नियम का लाभ मिल रहा है तो दूसरे को भी वही लाभ दिया जाना चाहिए."- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू नेता

नीतीश कुमार को घेरने की कोशिशः उपेंद्र कुशवाहा ने अशोक महतो के बहाने नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की. कहा कि अशोक महतो कोइरी समाज से आते हैं और इन दिनों नवादा जेल ब्रेक कांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. हालांकि राजू सिंह हत्याकांड, बीड़ीयो हत्याकांड में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है, लेकिन अभी भी कई मामले लंबित हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासंघ ने कार्यक्रम किया था, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे थे.

अशोक महतो के लिए रिहाई की मांगः समर्थकों के तरफ से अशोक महतो के लिए रिहाई की मांग की गई. समर्थकों ने कहा कि आनंद मोहन को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है तो अशोक महतो को क्यों सलाखों के पीछे बंद रखा गया है. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब एक को किसी नियम से लाभ मिल रहा है तो दूसरे को भी उसी नियम से उसी तरह का लाभ मिलना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा लव कुश समीकरण पर पूरा जोर दे रहे हैं. समर्थकों की ओर से उठी मांग पर अशोक महतो को लेकर एक तरह से समाज के साथ दिखाने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details