बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ghulam Rasool Controversial Statement: अशोक चौधरी बोले- ऐसे बयानों से पार्टी के नेता को भी होता नुकसान - Gulam Rasool Balyawi

जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक सभा दौरान विवादित बयान दिया था. इसको लेकर अब बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी बलियावी की भाषा को आतंकी भाषा बताया है. अब जदयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने भी बिलयावी को सलाह (Ashok Chowdhary advice to Baliyavi ) दी है. पढ़िये, पूरी खबर.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

By

Published : Jan 20, 2023, 6:36 PM IST

अशोक चौधरी की बलियावी को सलाह

पटना: जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के बयान (Ghulam Rasool Controversial Statement) पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस तरह के उन्मादी बयान से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं इस तरह की उन्मादी बातों से दूसरे की भावना को ही ठेस नहीं पहुंचाते हैं अपने नेता को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इस तरह के उन्मादी बयानों से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने सभी धर्मों का सम्मान किया है, सभी धर्म स्थलों का सम्मान करना हमारे नेता का चरित्र है.

इसे भी पढ़ेंः RJD Reaction On Gulam Rasool Balyawi: 'बलियावी की भाषा ठीक नहीं, बयानबीरों पर लगाम लगाएं नीतीश'

'राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं इस तरह की उन्मादी बातों से दूसरे की भावना को ही ठेस नहीं पहुंचाते हैं अपने नेता को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इस तरह के उन्मादी बयानों से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने सभी धर्मों का सम्मान किया है' - अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

सभी धर्मों का सम्मान किया: अशोक चौधरी ने कहा कि राम की शोभा यात्रा से लेकर नवरात्रा में पंडालों में जाकर दर्शन करना है यह दिखाता है कि हिंदू धर्म के प्रति भी उनका बहुत सम्मान है. जिस तरह से सूफी सेक्टर को डेवलप किया, दलाई लामा के प्रति सम्मान दिखाया, गुरु गोविंद सिंह 350 वें प्रकाश पर्व को उत्साह के साथ मनाया और बौद्ध सर्किट को डेवलप किया यह दिखाता है कि सभी धर्मों के प्रति सम्मान है. सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.

जातीय जनगणना के फायदे: जातीय गणना को लेकर दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इस पर अशोक चौधरी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को विधानसभा में सर्वसम्मति प्रस्ताव से पास कराया गया है. कानून सम्मत और राज्य हित में है. राज्य सरकार को कराने का पूरा अधिकार है और हो भी रहा है. जातीय जनगणना से योजना बनाने में और बजट का प्रावधान करने में आने वाले दिनों में सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ेंः Ghulam Rasool Baliyavi Statement: '...तो शहरों को कर्बला बना देंगे', बोले बलियावी- 'हमारे बच्चों को बताया जा रहा आतंकवादी'

सम्राट चौधरी पर साधा निशानाः अशोक चौधरी ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी नए-नए नेता विरोधी दल हुए हैं तो उनको लगता है कि नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेंगे तो बड़े नेता हो जाएंगे. जैसे हमारे जैसे नेता नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलता है तो लगता है कि बड़ा नेता हो गए. सम्राट चौधरी कहां थे, किसके साथ राजनीति करते थे और कितने दलों से घूम कर आए हैं यह भी तो जानना चाहिए. संजय जायसवाल को लेकर भी अशोक चौधरी ने कहा कि चार-पांच दलों से घूम कर आए हैं, जैसे कि हम भी चार-पांच दलों से घूम कर नीतीश कुमार के पास आए हैं.





ABOUT THE AUTHOR

...view details