पटना: जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी के बयान (Ghulam Rasool Controversial Statement) पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस तरह के उन्मादी बयान से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं इस तरह की उन्मादी बातों से दूसरे की भावना को ही ठेस नहीं पहुंचाते हैं अपने नेता को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इस तरह के उन्मादी बयानों से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने सभी धर्मों का सम्मान किया है, सभी धर्म स्थलों का सम्मान करना हमारे नेता का चरित्र है.
इसे भी पढ़ेंः RJD Reaction On Gulam Rasool Balyawi: 'बलियावी की भाषा ठीक नहीं, बयानबीरों पर लगाम लगाएं नीतीश'
'राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं इस तरह की उन्मादी बातों से दूसरे की भावना को ही ठेस नहीं पहुंचाते हैं अपने नेता को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए इस तरह के उन्मादी बयानों से बचना चाहिए. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने सभी धर्मों का सम्मान किया है' - अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
सभी धर्मों का सम्मान किया: अशोक चौधरी ने कहा कि राम की शोभा यात्रा से लेकर नवरात्रा में पंडालों में जाकर दर्शन करना है यह दिखाता है कि हिंदू धर्म के प्रति भी उनका बहुत सम्मान है. जिस तरह से सूफी सेक्टर को डेवलप किया, दलाई लामा के प्रति सम्मान दिखाया, गुरु गोविंद सिंह 350 वें प्रकाश पर्व को उत्साह के साथ मनाया और बौद्ध सर्किट को डेवलप किया यह दिखाता है कि सभी धर्मों के प्रति सम्मान है. सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.