पटना: आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में घमासान के आसार हैं. बजट सत्र के दौरान पार्टियों में उलटफेर देखने को मिल सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राजद और कांग्रेस के कई नेता नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. दोनों दलों में टूट का दावा किया गया है.
RJD-कांग्रेस में होगी बड़ी टूट! JDU के संपर्क में कई विधायक: अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया गया है कि राजद और कांग्रेस के कई नेता नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. कहा कि हर नेता लीडिंग पार्टी के साथ जाना चाहता है. नीतीश कुमार बिहार में चेहरा हैं.
'राजद और कांग्रेस में होगी बड़ी फूट'
राजद और जदयू के बीच राजनीतिक घमासान मचा है. दोनों दलों के बीच जारी पोस्टर वार से जगजाहिर हो गया है कि आगामी चुनाव में कड़ी टक्कर होने वाली है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि राजद और कांग्रेस के कई नेता जदयू के संपर्क में हैं. बजट सत्र के दौरान या फिर बजट सत्र के बाद दोनों दलों में बड़ी टूट हो सकती है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि दोनों दलों के कई नेता नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.
'कई RJD विधायक CM से कर चुके मुलाकात'
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में बड़ी टूट होने वाली है. कई नेता लगातार जदयू के संपर्क में हैं और कई विधायक भी नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. जदयू से जैसे ही हरी झंडी मिलेगी वे सभी हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे.