बिहार

bihar

By

Published : Jul 31, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:32 PM IST

ETV Bharat / state

ललन सिंह को JDU अध्यक्ष बनाने का फैसला सही, किसी की भी नहीं होगी अनदेखी: अशोक चौधरी

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) में सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस पर वरिष्ठ जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जेडीयू (JDU) और मजबूत होगी.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

नई दिल्ली/पटना: बिहार सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ जेडीयू (JDU) नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि ललन सिंह (Lalan Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जेडीयू (JDU) और मजबूत होगी. शुरू से वो पार्टी को ताकत देने का काम करते रहे हैं. उनके पास बहुत लंबा अनुभव है. बिहार जेडीयू के भी अध्यक्ष रह चुके हैं. उनमें संगठन को मजबूत करने की अद्भुत क्षमता है.

ये भी पढ़ें- JDU अध्यक्ष बनने पर बोले ललन सिंह- पार्टी में नहीं होगी किसी की उपेक्षा, सबकी सहमति से होंगे फैसले

''वो पार्टी को पूरी तरह से एकजुट रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. वह किसी की भी अनदेखी नहीं करते हैं. सभी कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में काम करते रहेंगे. नीतीश जी के साथ तो काफी सालों से हैं. पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं. पार्टी में हमेशा उन्होंने अपना योगदान दिया है. उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर बहुत ही अच्छा निर्णय लिया गया है.''- अशोक चौधरी, वरिष्ठ जेडीयू नेता

अशोक चौधरी, वरिष्ठ जेडीयू नेता

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ प्रस्ताव भी पारित हुए जिसमें यह है कि जातिगत आधारित जनगणना होना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए, लेकिन किसी के साथ में जबरन नहीं करना चाहिए. बता दें कि दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार ने NEET में ओबीसी (OBC) को 27% और इडब्ल्यूएस (EWS) को 10% का आरक्षण दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया है.

ये भी पढ़ें-नीतीश ने यूं ही नहीं सौंपी सवर्ण समाज से आने वाले ललन सिंह को JDU की कमान, भरोसे की वजह समझिए

जाति आधारित जनगणना कराई जाए, इसको लेकर प्रस्ताव पारित हुआ है. पिछड़ी जातियों की आइडेंटिफिकेशन के लिए जस्टिस जी रोहिणी कमीशन बना है. उनकी सिफारिशों को प्रकाशित किया जाए, ताकि वंचित समाज की संख्या का पता चल सके. ताकि उनका विकास, सशक्तिकरण ठीक से हो पाए. इसको लेकर भी प्रस्ताव पारित किया गया है.

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. एक व्यक्ति एक पद का हवाला देते हुए आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर जदयू ने संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी किसी जाति विशेष तक सीमित नहीं है. ललन सिंह के माध्यम से अगड़ी जातियों को भी साधने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-ललन सिंह के अध्यक्ष बनते ही JDU दफ्तर में मनाई गई होली, कार्यकर्ताओं ने कुछ ऐसे मनाया जश्न

ये भी पढ़ें-ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details