पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. इसको लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष एनआरसी और एनआरपी के मुद्दे पर भ्रम फैलाकर अल्पसंख्यक समाज को डराना चाहती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग के अनुसार इस मुद्दे पर चर्चा हुई और सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को साफ कर दिया है.
एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार में विपक्ष की दुकान हुई बंद- अशोक चौधरी - नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा में NPR प्रस्ताव पास हो गया. इसको लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले पर सीएम ने जदयू का स्टैंड क्लियर कर दिया है. विपक्ष इसको लेकर अपनी दुकान चला रही थी. जिसे सीएम नीतीश कुमार ने पूरी तरह से बंद कर दिया.
'अपने स्टैंड पर कायम है नीतीश कुमार'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जदयू का एनसीआर और एनआरपी के मुद्दे पर साफ स्टैंड है. इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो स्टैंड पहले था, उसपर वे आज भी कायम हैं. उन्होंने कहा कि जदयू गंगा-जमुनी तहजीब को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकती. जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार सबका साथ और सबका विकास के मॉडल पर सरकार चला रहें हैं. वे अपने स्टैंड पर आज भी कायम हैं.
'विपक्ष का दुकान हुआ बंद'
अशोक चौधरी ने कहा कि एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को बरगला रहा था. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने जिस तरह इन सब मुद्दे पर आज सदन में जवाब दिया है. उसका संदेश पूरे बिहार के जनता तक पहुंच गया है. अब इस मामले पर विपक्ष का दुकान बंद हो चुका है.