बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोगों की भावना के साथ सरकार खड़ी है, CM जरूर हस्तक्षेप करेंगे', स्कूलों में छुट्टी में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान - PATNA NEWS

Bihar Government School Holiday: बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने स्कूलों की छुट्टियों में कटौती के मामले पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर पुनर्विचार करेंगे. बहुसंख्यकों की भावना का ख्याल रखा जाएगा. पिछली बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हस्तक्षेप कर सुधार किया था. इस बार भी निश्चित रूप से सीएम हस्तक्षेप कर सुधार करेंगे.

सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान
सरकारी स्कूलों में छुट्टियों में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 2:09 PM IST

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

पटना:बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टीका कैलेंडर जारी होने पर उठे विवाद के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने सफाई दी है. बीजेपी का आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार जानबूझकर हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर रही है. इस पर नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार इस पर फिर से विचार करेंगे.

छुट्टियों में कटौती पर अशोक चौधरी का बयान: अशोक चौधरी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. ये सब निर्णय प्रधान सचिव, मंत्री और मुख्यमंत्री स्तर पर नहीं होते हैं. निचले स्तर पर ये सब फैसला होता है. इसलिए मुख्यमंत्री निश्चित रूप से इस पर हस्तक्षेप करेंगे. लोगों की भावना के साथ सरकार खड़ी रहेगी.

"लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. मुख्यमंत्री की जानकारी में जैसे ही यह मामला आएगा वह हस्तक्षेप जरूर करेंगे. इस पर बिहार में राजनीति करना उचित नहीं है जो लोग राजनीति कर रहे हैं वो ठीक नहीं है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

'केंद्र सरकार के गाइडलाइन का हुआ है पालन': कुल मिलाकर देखें तो बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर जो निर्णय लिया गया है उसको पूर्ण रूप से मंत्री स्तर पर लिया गया निर्णय नहीं मानते हैं. वहीं राष्ट्रीय जनता दल बचाव की मुद्रा में आ गई है. राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में 220 दिन बच्चों को पढ़ाना होगा, उसी के अनुसार राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल की छुट्टी की घोषणा की है.

"इसको लेकर अब भाजपा के लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लोग अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं जबकि वर्तमान सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाया जाए. यही सोचकर इस तरह का कैलेंडर जारी किया गया है."- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता

'सरकार विचार करेगी':उन्होंने कहा कि ना ही होली की छुट्टी खत्म की गई है ना ही दीपावली की ना ही दशहरा की ना ही छठ की छुट्टी खत्म की गई है. रक्षाबंधन की छुट्टी की बात है तो सरकार इस पर विचार करेगी. वैसे जहां तक मुस्लिम के पर्व त्योहार की बात है तो उनकी भी कई त्योहार की छुट्टी घटा दी गई है.

इसे भी पढ़ें

साल 2024 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, बिहार में हरतालिका तीज, जितिया और भाई दूज के दिन स्कूल खुले रहेंगे

'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह'

बिहार में स्कूलों में छुट्टियों को धार्मिक चश्मे से ना देखें', बोले नीरज कुमार- 'दुष्प्रचार कर रही भाजपा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details