पटनाःआरजेडी नेता शक्ति मालिक की हत्या मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. मामले में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप पर हत्या का आरोप लगाया गया था. लेकिन पुलिस ने जांच के बाद दोनों को क्लीन चिट दे दी है. उसके बाद तेजस्वी यादव ने आज नीतीश कुमार पर फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे तो उन पर मानहानि का मुकदमा भी किया जाएगा. तेजस्वी के इस बयान पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
तेजस्वी ने CM को दी मानहानि की धमकी, नीतीश के मंत्री ने कहा- रोका किसने है? - tejashwi yadav
पूर्णिया में आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या मामले में आरजेडी और जेडीयू के बीच आरोपों की राजनीति हो रही है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मानहानि की धमकी दी थी. जिस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा तेजस्वी मुकदमा करना चाहते हैं तो करें.
तेजस्वी यादव अगर सीएम नीतीश कुमार पर मानहानि का मुकदमा करना चाहते हैं तो करें, उन्हें रोका किसने है
- अशोक चौधरी
दोनों तरफ से जारी है बयानबाजी
बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार दलित वोट बैंक को साधने के लिए उन्हें फंसा रहे हैं. जिस पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर मानहानि का मुकदमा करना चाहते हैं तो करें, उन्हें रोका किसने है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मानहानि है क्या तेजस्वी यादव को समझ में आता भी है. कुल मिलाकर देखें तो चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जा रहा है. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी की जा रही है.