बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पुराने साथी छोड़ रहे और बॉरो प्लेयर ला रही कांग्रेस, अमरिंदर का जाना और कन्हैया का आना माइनस या प्लस?' - बॉरो प्लेयर ला रही कांग्रेस

कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे बिहार के मौजूदा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पुराने साथी छोड़ रहे हैं और पार्टी बॉरो प्लेयर को ला रही है. पढ़ें पूरी खबर...

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

By

Published : Oct 1, 2021, 10:38 PM IST

पटनाःकांग्रेस में युवा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के शामिल होने के बाद विभिन्न दलों और नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे वर्तमान में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने इसपर कहा कि एक-एक पर पुराने कांग्रेसी पार्टी छोड़ रहे हैं और बॉरो प्लेयर को लाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले कन्हैया कुमार, 'BJP को मुझसे डर है कि मैं उसके 'टुकड़े-टुकड़े' कर दूंगा'

"कुछ लोग महत्वाकांक्षी और बदमाश जरूर हो सकते हैं लेकिन जब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का साथ लोग छोड़ रहे हैं तो यह समझना चाहिए कि कहीं न कहीं तो गड़बड़ी जरूर है. कांग्रेस अभी तक एक अध्यक्ष नहीं खोज पाई है. अमरिंदर सिंह का पार्टी छोड़ना और कन्हैया कुमार का कांग्रेस ज्वाइन करना, माइनस है या प्लस?"-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार

देखें वीडियो

दरअसल, एक जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को जेडीयू कार्यालय में अशोक चौधरी बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि असम, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब जैसे अधिकांश राज्यों से एक-एक कर पुराने कांग्रेसी पार्टी छोड़ रहे हैं और नए लोगों को लाया जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत क्या है यह किसी से छिपा नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया चले गए. आज सचिन पायलट की क्या स्थिति है. जिन लोगों ने कांग्रेस के लिए दो पीढ़ी से पसीना बहाया है, उन्हें आज कांग्रेस छोड़ना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेसी बनने के बाद बोले कन्हैया, बड़े जहाज को नहीं बचाया तो छोटी कश्तियां डूब जाएंगी

अशोक चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की भी सुनी जानी चाहिए. बता दें कि अशोक चौधरी ने लंबे समय तक कांग्रेस में अपना योगदान दिया और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी निभाई. इसके बाद कांग्रेस से इस्तीफा देकर वे जेडीयू में शामिल हो गए. अभी वे सरकार में भवन निर्माण विभाग के मंत्री हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details