पटना: कला एवं शिल्प महाविद्यालय में सरस्वती पूजा के मौके पर नए मूर्तिकला कक्ष भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रास बिहारी सिंह वर्तमान कुलपति गिरीश चंद्र चौधरी समेत कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद रहे. कॉलेज में सरस्वती पूजा भी छात्रों द्वारा धूमधाम से मनाया गया.
मूर्तिकला कक्ष भवन का उद्घाटन यह भी पढ़ें-नालंदा में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन, ग्रामीण विकास मंत्री हुए शामिल
मूर्तिकला कक्ष भवन का उद्घाटन
कला एवं शिल्प महाविद्यालय की खासियत यह रही है कि यहां छात्र सरस्वती पूजा के एक दिन पूर्व सरस्वती माता की मूर्ति बनाना शुरू करते हैं और पूजा के पहले तक मूर्त रूप दे देते हैं. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र चौधरी ने बताया कि यह जो नया मूर्तिकला कक्ष भवन बना है वह मल्टीपरपज बिल्डिंग है. अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन
इस नए भवन में कॉलेज की कक्षाएं भी चल सकती हैं. मूर्तियों के एग्जीबिशन भी लग सकते हैं. इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन को अगर किसी कार्य के लिए इस भवन की जरूरत पड़ेगी तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.