बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक इतने मंदबुद्धि हैं कि 11 साल लग गए समझने में, नीतीश दलित विरोधी हैं- अशोक चौधरी - jdu on shyam rajak

श्याम रजक के सीएम नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताने पर मंत्री अशोक चोधरी ने हमला बोला है. उन्होंने श्याम रजक को कहा कि वो काफी मंदबुद्धि हैं. उन्हों 11 साल लग गया ये समझने में कि नीतीश कुमार दलित विरोधी है.

Ashok Chaudhary attack on shayam rajak
Ashok Chaudhary attack on shayam rajak

By

Published : Aug 18, 2020, 3:17 PM IST

पटना:आरजेडी में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाया. उन्होंने नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताया. जिस पर जेडीयू के नेताओं ने उन पर चौतरफा हमला किया. इसी कड़ी में मंत्री अशोक चौधरी ने श्याम रजक पर बड़ा हमला कर श्याम रजक को मंदबुद्धि बताया.

श्याम रजक को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि उनको 11 साल लग गए यह समझने में कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. जबकि बिहार में दलितों के विकास के लिए नीतीश कुमार ने पहले के बजट में कई गुना वृद्धि कर दिया है. वहीं, नीतीश कुमार दलितों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि श्याम रजक को पार्टी छोड़ना था तो कुछ भी बोल दिया, किसी तरह का आरोप लगा दिया.

संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट

दलित वोट की सियासत

बता दें कि बिहार विधानसभा में 40 सीट ऐसे हैं जहां दलितों के वोट से जीत हार तय होता है. ऐसे में सभी दलों की उस पर नजर रही है. जेडीयू में अशोक चौधरी का कद बढ़ने के बाद श्याम रजक असहज महसूस करने लगे थे और आरजेडी ज्वाइन करने के बाद इसलिए उन्होंने हमला तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details