बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह के बयानों पर भड़के अशोक चौधरी, कहा- बीजेपी नेतृत्व को करनी चाहिए कार्रवाई - Sushil Modi

गिरिराज सिंह के विरूद्ध बीजेपी की कार्रवाई के सवाल पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से एक्शन लेनी चाहिए. विभाग में कोई काम तो करना नहीं है. विवादास्पद बयान देना ही उनकी राजनीति है.

भवन निर्माण मंत्री

By

Published : Oct 5, 2019, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के मौजूदा हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इसको लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनके बयानों पर बीजेपी नेतृत्व को एक्शन लेनी चाहिए.

अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज सिंह अपने ही गठबंधन के सीएम नीतीश कुमार और अपने ही पार्टी के डिप्टी सीएम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. पटना में जलजमाव के मुद्दे पर वो पटना में अपना राजनीति स्थापित कर रहे हैं. उनको बस हर मुद्दा पर राजनीति करना है. उनके लिए क्या कहा जाए?

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

'कोई निश्चित राजनीति नहीं'
गिरिराज सिंह विरूद्ध बीजेपी की कार्रवाई के सवाल पर भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से एक्शन लेनी चाहिए. विभाग में कोई काम तो करना नहीं है. विवादास्पद बयान देना ही उनकी राजनीति है. इससे मीडिया में बने रहते हैं. उनका कोई निश्चित राजनीति नहीं है.

ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार पर गिरिराज सिंह का दोबारा हमला, कहा- कुव्यवस्था ही है जिम्मेदार

CM को ठहराया जिम्मेवार
बता दें कि भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने पटना की इस स्थिति का जिम्मेवार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को ठहराया है. इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details