बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ह्यूमन वैक्सीन ट्रायल' में भाग लेने वाले आशीष वर्मा ने कहा- सेफ है वैक्सीन - वाराणसी न्यूज

पटना एम्स में स्वदेशी वैक्सीन 'भारत बायोटेक' के तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेने वाले वाराणसी के आशीष वर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.

human trial vaccine covid 19
human trial vaccine covid 19

By

Published : Jan 22, 2021, 12:32 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:51 AM IST

वाराणसी/पटना: काशी के रहने वाले आशीष वर्मा ने पटना एम्स में चल रहे स्वदेशी वैक्सीन 'भारत बायोटेक' के तीसरे चरण के ट्रायल में अपने ऊपर वैक्सीन का ट्रायल करवाया था. गुरुवार को भाजपा के राजर्षी मंडल महानगर कार्यालय पर 'ह्यूमन वैक्सीन ट्रायल' में भाग लेने वाले आशीष वर्मा को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और शौर्य सम्मान-2021 का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बीजेपी पदाधिकारियों ने किया सम्मानित
भाजपा मंडल प्रभारी डॉ. सुनील मिश्रा के नेतृत्व में राजर्षी मंडल कार्यालय भोजूबीर में पूर्वांचल के एकमात्र 'ह्यूमन वैक्सीन ट्रायल' में भाग लेने वाले आशीष वर्मा को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, शौर्य सम्मान-2021 का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ह्यूमन वैक्सीन ट्रायल में भाग लेने वाले आशीष वर्मा को किया गया सम्मानित.

वैक्सीन लगवाने के बाद नहीं होती कोई परेशानी
आशीष वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद वह पटना एम्स गए, जहां नियमानुसार फॉर्म भरने के बाद उनके ब्लड और कोरोना की जांच की गई. आशीष वर्मा ने बताया कि पटना एम्स के विशेषज्ञों की मौजूदगी में मुझे भारत बायोटेक वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. इसके बाद मुझे 14 जनवरी को दूसरी डोज लगाई गई. फिलहाल मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

यह भी पढ़ें -शेखपुरा: कोरोना से लड़ने वाले हेल्थ वर्कर वैक्सीन से बना रहे हैं दूरी, डोज हो रहा बर्बाद

आशीष वर्मा ने बताया कि पहली डोज लगाने के बाद एम्स की टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रही. उन्होंने बताया कि लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कोरोना वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. लोगों को भ्रामक बातों में नहीं पड़ना चाहिए.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details