बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के रणजी प्लेयर का दावा, भारत के सामने टिक नहीं पायेगा पाकिस्तान - भारतीय टीम

आशीष सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है. भारतीय टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिसके सामने पाकिस्तान की टीम नहीं ठहर पाएगी.

क्रिकेट खिलाड़ी आशीष सिन्हा

By

Published : Jun 16, 2019, 2:50 PM IST

पटना:आज इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. इस मुकाबले को लेकर बिहार के रणजी खिलाड़ी आशीष सिन्हा ने भारत की जीत दावा किया है.

बिहार रणजी टीम की तरफ से खेल चुके आशीष सिन्हा ने दावा किया है कि भारत के सामने पाकिस्तान की टीम नहीं टिक पायेगी. भारत की टीम विश्व जीतने वाली है. विश्व कप में भारतीय टीम ने अबतक जितने भी मैच खेलें हैं उसमें शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबले भारी है.

क्रिकेट खिलाड़ी आशीष सिन्हा

भारतीय टीम मेंएक से बढ़कर एक खिलाड़ी
आशीष सिन्हा के अनुसार भारतीय टीम में कप्तान कोहली के अलावे रोहित शर्मा, धोनी सहित टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ये तमाम खिलाड़ी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. जबकि टीम में हार्दिक, भुवनेश्वर जैसे शानदार ऑलराउंडर है. वही बुमराह, चहल, कुलदीप से जैसे घातक और किफायती गेंदबाज हैं. ये खिलाड़ी किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले पर देशभर की नजर है. क्रिकेट से जुड़े तमाम खिलाड़ी भारतीय टीम की जीत का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details