बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 'नीतीश कुमार को चुनाव में सबक सिखाएंगे'.. आशा कर्मियों ने थाली पीटकर किया विरोध - आशा प्रदर्शन

बिहार में आशा कर्मियों की हड़ताल 26 दिनों से जारी है. मंगलवार को आशा ने सीएम नीतीश कुमार को चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी दी. इस दौरान थाली पीट पीटकर सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 5:54 PM IST

पटनाः बिहार में आशा कर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बीते 26 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आशा प्रदर्शन कर रही हैं. मंगलवार को पटना के धनरूआ में आशा ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध में थाली पीटकर प्रदर्शन किया. आशा कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सिखाने का काम करेंगी.

यह भी पढ़ेंःRohtas News: अनिश्चितकालीन हड़ताल के 28वें दिन फूटा आशा कार्यकर्ताओं का आक्रोश, डेहरी PHC में काटा बवाल

9 सूत्री मांगों लेकर प्रदर्शनः 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से सभी आशा कर्मी हड़ताल पर हैं. आशा की हड़ताल को लेकर पीएचसी से लेकर अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में कई तरह की व्यवस्थाएं चरमरा गई है. पीएचसी में एक तरफ जहां सभी टीकाकरण का कार्य बाधित हो गया है. अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में काम बाधित है. मंगलवार को सभी हड़ताली और आशाकर्मी ने थाली, गिलास, कटोरा पीट-पीटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया.

सीएम के खिलाफ प्रदर्शनः आशा कर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी दी है. कहा अगर आशाकर्मियों की 9 सूत्री मांगों पर पहल नहीं की गई तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे. 9 सूत्री मांगों में आशा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने सहित कई मांग है. इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

"12 जुलाई से हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 26 दिन हो गए, बावजूद अभी तक सरकार की पहल नहीं हो पाई है. हम सभी थाली पीट-पीटकर नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. नीतीश कुमार को चेतावनी है कि हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे."-सुनीता कुमारी, आशाकर्मी, धनरूआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details