नालंदा:बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. सदर अस्पताल में मरीज के परिजन की तरफ से दिए गए पैसों को आपस में बांटने के लिए दो महिला आशा कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगीं. इतना ही नहीं दोनों ने गाली-गलौज करते हुए काफी देर तक हाथापाई की, जिसकी वजह से दोनों घायल भी हो गईं.
नालंदा: प्रसव कराने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ीं दो आशा कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट - बिहारशरीफ अस्पताल में आशा कार्यकर्ता की लड़ाई
परिजनों ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के इस रवैये को देखकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है. इतना ही नहीं आशा कार्यकर्ता यहां आने वाले मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक में भी कमीशन लेने के एवज में भेज देती हैं.
![नालंदा: प्रसव कराने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ीं दो आशा कार्यकर्ता, जमकर हुई मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4740817-thumbnail-3x2-nalanda.jpg)
500 से 1 हजार रुपये करती हैं डिमांड
काफी मुश्किल के बाद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को किसी तरह शांत कराया. प्रसव कराने के लिए आने वाली महिलाओं के परिजन बताते हैं कि महिला आशा कार्यकर्ता हमेशा इसी तरह आपस में पैसे बंटवारे को लेकर भिड़ जाती हैं. उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म पर 500 रुपये और बेटे के जन्म पर 1 हजार की डिमांड आशा कार्यकर्ता करती हैं.
अस्पताल प्रशासन ने साधी चुप्पी
परिजनों ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के इस रवैये को देखकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है. इतना ही नहीं आशा कार्यकर्ता यहां आने वाले मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक में भी कमीशन लेने के एवज में भेज देती हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है.