पटना:राजधानी पटना मेंराज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान (Phagu Chauhan) ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta University) के दीक्षांत समारोह (Convocation) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आज की आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों में संशोधन कर उन्हें अधिक प्रासंगिक बनाए, जिससे युवाओं की योग्यता का समुचित विकास हो सके.
ये भी पढ़ें-महावीर वात्सल्य में राज्यपाल ने किया प्री टर्म NICU का उद्घाटन, कहा-'बच्चों के लिए ये काफी अच्छी पहल'
राज्यपाल ने गुणवत्ता पूर्ण नियमित शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त नवाचारी शिक्षा में मौलिक अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने और नए-नए विषयों पर परिचर्चा को भी अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने लगभग 11 साल की अल्पावधि में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. इसका नया भवन अकादमिक गतिविधियों के लिए विश्व स्तर की सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम है.
विश्वविद्यालय में स्थापित आठ केंद्रों में से 4 शैक्षणिक केंद्र नैनो टेक्नोलॉजी, भौगोलिक अध्ययन, अर्थशास्त्र और पत्रकारिता एवं जनसंचार क्रियाशील है. खगोल विज्ञान, नदी अध्ययन, दर्शन और स्टीम सेल टेक्नोलॉजी से संबंधित केंद्रों को शीघ्र ही क्रियाशील किया जाएगा.