पटना:आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय एकेडमिक सेशन कंटिन्यू कराने के लिए विश्वविद्यालय के तमाम महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित कराने की तैयारी में जुट गया है. साथ ही परीक्षा डेट की घोषणा भी कर दी गई है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह रजिस्ट्रार राजीव रंजन ने बताया कि पिछले सेशन तक विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं और कन्वोकेशन का कार्यक्रम समय पर हुआ था.
एकेडमिक सेशन कंटिन्यू कराने के लिए परीक्षा की तैयारियों में जुटा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय - परीक्षा आयोजित करने की तैयारी
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजीव रंजन ने बताया कि मार्च के बाद जब कोरोना काल में दो-तीन महीनों के लिए शैक्षिक तंत्र अव्यवस्थित हुई. जिस कारण मई में पूरे बिहार के इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेज के एग्जामिनेशन अपनी निर्धारित समयावधि पर नहीं हो पाए.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजीव रंजन ने बताया कि मार्च के बाद जब कोरोना काल में दो-तीन महीनों के लिए शैक्षिक तंत्र अव्यवस्थित हुई. जिस कारण मई में पूरे बिहार के इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेज के एग्जामिनेशन अपनी निर्धारित समयावधि पर नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि अनलॉक- वन लागू होने के बाद परीक्षाओं को लेकर परीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गई.
'कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया गया निर्णय'
राजीव रंजन ने आगे बताया कि बैठक में बची हुई परीक्षाओं को जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ कर अगस्त तक समाप्त कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही परीक्षाओं के संचालन के बाद छात्रों को अगले सेमेस्टर के लिए प्रमोट कर दिए जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का प्रयास यह है कि अगले सेमेस्टर की परीक्षाएं फिर दिसंबर तक ले लिए जाएं और फिर अगले साल मई आते-आते सेशन रेगुलर कर लिया जाए.