बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आप की जीत का जश्न बिहार में मनाने वालों को केजरीवाल ने पूछा तक नहीं - दिल्ली चुनाव परिणाम

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी दल के नेता नहीं दिखे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी अन्य दल के नेता को नहीं बुलाकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 16, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 3:11 PM IST

पटना:दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल की जीत की खुशी मनाने वाले और बीजेपी को कोसने वाले राजनीतिक दलों के हाथ नाउम्मीद ही लगी. हालांकि निमंत्रण नहीं मिलने के बावजूद भी आरजेडी ने उन्हें शुभकामना दी.

आरजेडी ने केजरीवाल को दी शुभकामना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी अन्य दल के नेता को नहीं बुलाकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. हालांकि इस पर कांग्रेस चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं आरजेडी उन्हें शुभकामना दे रही है. वहीं, आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि यह उनका अपना फैसला रहा होगा. लेकिन आरजेडी उनके जीत पर उनकी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई देता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'देश आपसी भाईचारे में विश्वास रखता है'
आरजेडी विधायक ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब देकर साबित कर दिया है कि देश आपसी भाईचारे में विश्वास रखता है न कि नफरत में. दिल्ली चुनाव का परिणाम का असर बिहार चुनाव पर भी पड़ेगा. बिहार की जनता भी आगामी विधानसभा चुनाव में कट्टरपंथी ताकतों को सत्ता से बेदखल कर देगी. वहीं, अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस कुछ भी कहने से बच रही है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरखू झा ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है कि वह किसे शपथ ग्रहण समारोह में बुलाते हैं या नहीं. इस पर मैं किसी तरह की टिप्पणी नहीं करता हूं.

Last Updated : Feb 16, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details