पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को आकार देने की कोशिश में जुटे हैं. नीतीश कुमार की मुलाकात देश के कई बड़े नेताओं से हो चुकी है. शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, नवीन पटनायक समेत वाम दलों के नेताओं से नीतीश कुमार मिल चुके हैं. नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. बदली राजनीतिक परिस्थितियों में अरविंद केजरीवाल भी नीतीश कुमार की राह पर चल पड़े हैं.
नीतीश की राह पर अरविंद केजरीवाल: अरविंद केजरीवाल ने भी विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. अलग ही बहाना अरविंद केजरीवाल के पास अलग है. केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश के खिलाफ वह विपक्ष को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि देश भ्रमण पर निकलने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज से देश भर में निकल रहा हूं. दिल्ली के लोगों के हक के लिए. SC ने बरसों बाद आदेश पारित करके दिल्ली के लोगों के साथ न्याय किया, उन्हें उनके हक दिये है. लेकिन केंद्र ने अध्यादेश के जरिए हक छीन लिए.
नीतीश को केजरीवाल देंगे चुनौती?: कांग्रेस पार्टी को अगर छोड़ दें तो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी आप लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल चुका है. अध्यादेश के बहाने अरविंद केजरीवाल ड्राइविंग सीट पर आने की कोशिश में हैं. अरविंद केजरीवाल पहले भी कह चुके हैं कि बीजेपी को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वह हमारी पार्टी है. वहीं अरविंद केजरीवाल से नीतीश को चुनौती मिलेगी या नहीं इसपर बिहार की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है.