बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'रगड़ रगड़' रिलीज, घंटे भर में वायरल होने लगा Song - अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'रगड़ रगड़' आज रिलीज हो गया है. इस धमाकेदार गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर यह छा गया है.

Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song Released
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना "रगड़ रगड़" रिलीज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 2:59 PM IST

पटना: देश भर में अभी शादी की सीजन चल रहा है. बिहार और यूपी में लग्न का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. इस बीच भोजपुरी सिनेमा जगत के गायक और अभिनेता इस लग्न का भरपूर फायदा उठा रहे है और एक से बढ़कर एक गीत रिलीज कर रहे हैं. इस बीच युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'रगड़ रगड़' आज रिलीज हो गया है.

बद्रीनाथ झा है गाने के सीएमडी:इस धमाकेदार गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना रिलीज होते ही फैंस के दिलों पर छा गया है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को डेडीकेटेड गाना उन्हें झूमने पर मजबूर कर देगा. इस गाने को जेएमएफ भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है. जिसके सीएमडी बद्रीनाथ झा हैं. बद्रीनाथ झा और कल्लू की जोड़ी ने इस गाने के जरिये धमाल मचा दिया है. बता दें कि घंटे भर में रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने को यूट्यूब पर खूब व्यूज मिल रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना "रगड़ रगड़" रिलीज

"गाना 'रगड़ रगड़' बेहद खूबसूरत है. गाने का ट्रीटमेंट इतना अच्छा है कि यह लोगों का दिल खुश कर देगा.इस गाने को आधुनिक तकनीक के साथ मेक किया गया है, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण है. लग्न सीजन में गाना धमाल मचाने वाला है.इस गाने को करने में हम सबों को बेहद मजा आया. ऐसे गानों से भोजपुरी म्यूजिक जगत का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है.बद्रीनाथ झा के नेतृत्व में गाना बना है, तो हिट होना तय है." - अरविंद अकेला कल्लू, भोजपुरी सिंगर.

अरविंद अकेला कल्लू सपना चौहान संग इश्क लड़ाते हुए

खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही सपना चौहान:गाने को लेकर बद्रीनाथ झा ने कहा कि मैंने हमेशा क्वालिटी गानों को तरजीह दी है. अभी आने वाले दिनों में एक से बढ़ कर एक गाना इस चैनल से रिलीज करेंगे. उसकी एक झलक कल्लू के इस गाने में देखिए. मैं भोजपुरी के दर्शकों को विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊंगा. गाना ‘रगड़ रगड़’ का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सपना चौहान खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रही हैं. इस गाने के गीतकार यादव राज हैं और संगीतकार रौशन सिंह हैं. कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस हैं.

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना "रगड़ रगड़" रिलीज

इसे भी पढ़े- Pahilki Chhor Denge Hum: पहली गर्लफ्रेंड को छोड़ रहे हैं भोजपुरी एक्टर कल्लू , जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details