बिहार

bihar

अरविंद अकेला कल्लू का छठ गीत 'करा तानी पहिला बरतिया' रिलीज, बेहद खास है इसका VIDEO

By

Published : Oct 19, 2022, 12:19 PM IST

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का नया (Bhojpuri Actor Arvind Akela kallu) छठ गीत रिलाज हो चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. छठ के इस गीत का वीडियो बेहद खास है. जिसमें बीमार मां के लिए पहली बार बहू और बेटा छठ का व्रत कर रहे हैं.

अरविंद अकेला कल्लू और  श्वेता महारा
अरविंद अकेला कल्लू और श्वेता महारा

पटनाःभोजपुरी एक्टर अरविंद अकेलाकल्लू की बेहतरीन आवाजमें गाया छठ गीत ‘करा तानी पहिला बरतिया’ रिलीज (Song Kara tani pahila baratiya released) हो गया है. इस वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें अरविंद अकेला अपनी को-एक्ट्रेस श्वेता महारा (Bhojpuri Actress Shweta Mahara) के साथ नजर आ रहे हैं. गीत में एक्टर पति और एक्ट्रेस पत्नी पहली बार छठ का व्रत रख रहे हैं और वो छठी मईया से विनती भी कर रहे हैं कि पहली बार छठिया व्रतिया कर रहें कोई गलती हो तो माफ किजीएगा.

ये भी पढे़ंः'तुझे देखा तो ये जाना सनम' लेकर आए अरविंद अकेला और सौम्या, भोजपुरी वर्जन रिलीज

बीमार सास के ठीक होने की बहू कर रही कामनाःछठ के इस गीत का वीडियो बेहद खास है. इसमें एक्टर की ऑन्स्क्रीन मां बीमार होती हैं, जिनके बचने की कम ही उम्मीद होती है. एक्टर की पत्नी बनी श्वेता महारा अपनी सास के ठीक होने की कामना करती हुई पहली बार छठ का व्रत रख रही हैं. फिर दोनों छठ का व्रत करते हैं ये एक मार्मिक सॉन्ग है. इसके बोल और दृश्य दोनों ही दिल को छू लेने वाला है. मां-बेटे के अटूट बंधन को बेहद ही सादगी से दिखाया गया है. इसमें एक्टर ट्रेडिशनल लुक में कुर्ता पायजामा में प्यारे दिख रहे हैं. वहीं,

छठ का प्रसाद बनाती एक्ट्रेस श्वेता महारा

सीधे दिल में दस्तक दे रहे गीतः इस गीत का निर्देशन भी कमाल का है. वीडियो में छठ पर्व के हर पहलू को दिखाया गया है. अरविंद अकेला की सादगी भरी एक्टिंग तो कमाल की है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की ही आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इनकी मधुर आवाज तो सीधे दिल में दस्तक दे रही है. कल्लू का ये गाना छठ के मौके को स्पेशल बना रहा है. इसके राइटर आर आर पंकज हैं. म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है और वीडियो टीम संजू का है.

सिर पर दउरा लिए एक्टर अरविंद अकेला व अन्य

बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं अरविंदःआपको बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. उनके हर गाने पर दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार लुटाया जाता है. वहीं, अब छठ का त्योहार आने वाला है. इससे पहले भोजपुरी स्टार्स के एक से बढ़कर गाने रिलीज होने लगे हैं. अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना एक नया रिलीज किया है, जो कि छठ के मौके पर शूट किया गया है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

एक्टर अरविंद अकेला और एक्ट्रेस श्वेता महारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details