पटनाः रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के एक मैच में रविवार को बिहार की टीम अरुणाचल प्रदेश से हार गई (Arunachal Pradesh Beats Bihar Team). महज 15 रनों से टीम हारी. चौथे दिन तक यह मैच जैसे-तैसे खीचा जा सका. बिहार को जीतने के लिए 78 रन बनाने थे. लेकिन टीम 62 रन ही बना सकी. चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो बिहार की टीम 263 रन पर 6 विकेट गंवा कर खेलने उतरी. शुरुआत में खिलाड़ियों ने बढ़िया शुरुआत की. क्रीज पर बिहार के कप्तान आशुतोष अमन और चोटिल बाबुल कुमार डटे थे. कप्तान ने बेहतरीन 75 रनों की पारी खेली. लेकिन इन रनों के बावजूद भी टीम जीत ना सकी. अरुणाचल प्रदेश के आर बिश्नोई जूनियर को शतकीय पारी और पांच विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक बनाने वाले युवा क्रिकेटर के माता पिता की प्रतिक्रिया, जाने क्या कुछ कहा
क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी है टीमः आपको बताएं कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) के तीसरे राउंड का मुकाबला जारी है. बिहार की टीम को नई टीमों के साथ प्लेट ग्रुप में रखा गया है. इसके बाद भी टीम अब तक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी है. 2018-19 में टीम ने 8 में से 6 जबकि 2019-20 में टीम ने 9 में से सिर्फ 3 लीग राउंड के मैच जीते थे. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो टीम के अब तक दोनों मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं नागालैंड की टीम दो मैच जीतकर टॉप पर है.